मेडिकल कालेज में सफल प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा नहीं , 8 पिल्ले माँ के साथ तंदुरुस्त...

डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में भले ही लोगों को समय पर सही उपचार नहीं मिल पाता हो , लेकिन अस्पताल परिसर में इन दिनों जानवरों साम्राज्य देखने को मिलता है या यूं कहे कि डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जच्चा बच्चा नहीं , बल्कि आधा दर्जन से अधिक पिल्लो के साथ माँ सुरक्षित है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी

Sep 2, 2023 - 20:17
 0  155
मेडिकल कालेज में सफल प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा नहीं , 8 पिल्ले माँ के साथ तंदुरुस्त...

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-09-2023

डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में भले ही लोगों को समय पर सही उपचार नहीं मिल पाता हो , लेकिन अस्पताल परिसर में इन दिनों जानवरों साम्राज्य देखने को मिलता है या यूं कहे कि डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जच्चा बच्चा नहीं , बल्कि आधा दर्जन से अधिक पिल्लो के साथ माँ सुरक्षित है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। 
 
जानकारी के मुताबिक डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की ग्राउंड फ्लोर पर फीमेल मेडिकल और आई वार्ड के साथ एक कुत्तिया ने 8 पिल्लों को जन्म दिया है । मजेदार है कि यह पिल्ले अस्पताल परिसर में दिन-रात अठखेलियां करते हैं और अस्पताल प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है । अस्पताल में सरकार द्वारा दर्जनों सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं यदि सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सिक्योरिटी गार्ड अस्पताल में तैनात है तो फिर मेडिकल कालेज में ये जानवर कैसे विचरण कर रहे। 
 
इन पिल्लों और कुतिया के डर से अस्पताल में एडमिट मरीज अंदर बाहर भी नहीं आ सकते। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में पिल्लों के होने से बरामदे  से गुजरा मुश्किल हो जाता है ।क्योंकि छोटे पिल्लों के पास से जब गुजरते हैं तो पिल्ले लोगों की ओर लपक पड़ते हैं जैसे ही पिल्ले मरीजों की और लपकते हैं तो कुत्तिया काटने को दौड़ती है जिससे लोगों में भय का माहौल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow