लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज 80 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य 

लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज 80 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। 18 साल आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं के वोट बनवाकर उन्हें वोट डालने के प्रति प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा

Mar 31, 2024 - 13:26
 0  7
लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज 80 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     31-03-2024

लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज 80 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। 18 साल आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं के वोट बनवाकर उन्हें वोट डालने के प्रति प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। अवेयरनेस के लिए निर्वाचन विभाग का तीन विभागों शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ एमओयू साइन हुआ है। 

महीने के अंतिम शनिवार को निर्वाचन से संबंधित एक्टिविटीज करवाकर लोकतंत्र में वोट का महत्त्व समझाया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर चुनाव पाठशालाएं सज रही हैं तो वहीं, स्कूलों व तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में गठित किए गए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों (ईएलसी) के जरिए वोट पर जागरूकता पैदा की जा रही है। 

शिक्षा विभाग की बात करें तो सीनियर सकेंडरी, हाई स्कूल व आईटीआई इत्यादि संस्थानों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों का गठन किया जा चुका है। वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर फोकस है। 

इसके लिए मतदान केंद्रों में जरूरत के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिन युवाओं की आयु 18 साल से कम है एनसीसी व एनएसएस वालंटियर्स के रूप में उनकी सेवाएं ली जाएंगी। 

पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत बीडीओ और पंचायत सचिवों की जबावदेही तय की गई है, जिसमें वे अपनी-अपनी पंचायतों में 18 साल आयु वर्ग के युवाओं की पहचान कर उनके वोट बनवाने में मदद करेंगे। हिमाचल में चुनाव सबसे अंत में है, लिहाजा चार मई तक वोट बनेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow