वनों और वन्य प्राणियों को आग से बचाने के लिए आगे आएं सभी लोग : उपायुक्त

वनों में आग की घटनाओं की लगातार बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों से बहुमूल्य वन संपदा और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए आगे आने की अपील

Jun 15, 2024 - 12:50
 0  11
वनों और वन्य प्राणियों को आग से बचाने के लिए आगे आएं सभी लोग : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     15-06-2024

वनों में आग की घटनाओं की लगातार बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों से बहुमूल्य वन संपदा और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की है।

वनों में आग की समस्या के संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में दरखास्त लेकर पहुंची नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 की एक महिला उषा देवी की वन्य प्राणियों के प्रति गहरी संवेदना की सराहना करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य की अमूल्य वन संपदा और वन्य प्राणियों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। 

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से जिला भर के जंगल जिस तरह आग की चपेट में आ रहे हैं, उससे केवल जिला का हरित आवरण ही नष्ट नहीं हो रहा है, बल्कि कई वन्य जीव भी आग की भेंट चढ़ रहे हैं।
 
उपायुक्त ने कहा कि हमीरपुर शहर की एक आम महिला ने इन वन्य प्राणियों के प्रति गहरी संवेदना का परिचय देते हुए इनकी रक्षा की गुहार लगाई है जोकि अपने आप में एक मिसाल है। 

अमरजीत सिंह ने कहा कि सभी जिलावासियों से इस आम महिला से सीख लेनी चाहिए तथा वनों को आग से बचाने के लिए अपने स्तर पर हरसंभव योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी जिलावासियों से वनों की रक्षा के लिए आगे आने तथा वन संरक्षण अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow