उपचुनाव के बीच जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, निर्दलीय विधायकों को प्रताड़ित कर रही थी सरकार 

निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद तीन सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। अब जहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार बता रही

Jun 15, 2024 - 12:45
 0  14
उपचुनाव के बीच जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, निर्दलीय विधायकों को प्रताड़ित कर रही थी सरकार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-06-2024

निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद तीन सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। अब जहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है वहीं, बीजेपी ने भी अब पलटवार करते हुए उपचुनावों के पीछे का कारण कांग्रेस की कारगुजारी को बताया है। 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि निर्दलीय विधायकों को सरकार प्रताड़ित कर रही थीं जिसके चलते विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी विधायक के रूप में चुनकर आना स्वीकार किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्दलीय विधायकों को सरकार का समर्थन देने का दबाव बनाया जा रहा था। 

ऐसा न करने पर विधायकों और उनके परिवार को सरकार प्रताड़ित कर रही थी। अगर विधान सभा अध्यक्ष पहले ही इस्तीफे स्वीकार कर लेती तो लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव हो जाते लेकिन सरकार को सत्ता से हाथ धोने का डर था। भाजपा तीनों सीटों को जीतेगी इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है।सीएम सुक्खू सत्ता और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow