विपक्ष ने सरकार पर लगाए शराब घोटाले के आरोप , भाजपा विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

हिमाचल प्रदेश विधान सभा मानसून सत्र के दौरान आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नई शराब नीति को लेकर सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए। विपक्ष के विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार ने शराब के ठेकों को अपने लोगों को आवंटित किया है और इसमें बड़ा घोटाला हुआ

Aug 29, 2024 - 18:52
 0  7
विपक्ष ने सरकार पर लगाए शराब घोटाले के आरोप , भाजपा विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  29-08-2024
हिमाचल प्रदेश विधान सभा मानसून सत्र के दौरान आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नई शराब नीति को लेकर सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए। विपक्ष के विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार ने शराब के ठेकों को अपने लोगों को आवंटित किया है और इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। 
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि घोटाला पूर्व सरकार में हुआ है , क्योंकि 4 वर्षों से ठेकों की बोली नहीं हुई और सरकार के राजस्व का नुकसान हुआ है। इस पर विपक्ष बिफर गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। रणधीर शर्मा ने कहा कि शराब के ठेकों की नीलामी के दौरान सरकार को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 
लेकिन सरकार गुमराह कर रही है और झूठा आंकड़ा पेश कर रही है। कांगड़ा, चंबा में खासतौर से रिजर्व प्राइस से कम पर शराब ठेकों की नीलामी हुई है, जिससे सरकार को नुकसान पहुंचा है। अपने लोगों को ठेके दिए गए हैं और ठेकेदार मनमाने दाम वसूल कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow