शिमला के ढली में आधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा इसी माह बनकर होगा तैयार 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली में आधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा इसी माह बनकर तैयार हो जाएगा। बस अड्डा प्रबंधक एवं विकास प्राधिकरण ने जुलाई तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा

Jul 12, 2024 - 13:36
 0  16
शिमला के ढली में आधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा इसी माह बनकर होगा तैयार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-07-2024

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली में आधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा इसी माह बनकर तैयार हो जाएगा। बस अड्डा प्रबंधक एवं विकास प्राधिकरण ने जुलाई तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बस अड्डे को 15 अगस्त से शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसको लेकर प्रबंधन ने शहरी विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। 

बस अड्डे के निर्माण पर 17.18 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। वर्तमान में बस अड्डे में पुराने भवन को गिराने का कार्य चल रहा है। इसके पूरा होते हुए यहां कंकरीट बिछाने के बाद पैवर लगाने का कार्य किया जाएगा। 

पुराना भवन खाली करने के बाद आरएम लोकल और ग्रामीण के ऑफिस को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया है। भवन की दूसरी मंजिल में चालक-परिचालकों को विश्राम करने के लिए हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम के अलावा सवारियों के लिए वेटिंग रूम भी बनाया है। यहां महिलाओं के वेटिंग रूम में धात्री महिलाओं के लिए फीडिंग रूम की व्यवस्था भी की है। 

पहली बार किसी बस अड्डे में दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से सार्वजनिक शौचालय तैयार किए हैं। इसमें दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण किया है। इससे दिव्यांग व्हील चेयर के माध्यम से शौचालय का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा बस अड्डे में कैंटीन और कैफेटेरिया की सुविधा भी यात्रियों को मिल सकेगी।  

ढली बस अड्डे में एक समय में आठ बसें खड़ी हो सकेंगी। इससे ढली चौक में बसों के मुड़ने से लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी। लोकल डिपो के अलावा ऊपरी शिमला के लिए चलने वाली सभी बसों का यहां कुछ समय के लिए ठहराव होगा। 

इससे रामपुर, रोहडू़, करसोग, चौपाल और ठियोग क्षेत्र के लिए जाने वाले लोग यहां टिकट लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकेंगे। बस अड्डे में बने तीन मंजिला भवन में दुकानें भी खोली जाएंगी, जिसमें दो दुकानें विधवा और दिव्यांग श्रेणी के लोगों को अलॉट करने का निर्णय लिया है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow