शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के समीप चिट्टे के साथ दो अंतर राज्य तस्करों समेत तीन युवक गिरफ्तार 

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस थाना बालूगंज क्षेत्र के तहत शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के समीप दो अंतर राज्य तस्करों समेत तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Jun 7, 2025 - 20:12
 0  32
शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के समीप चिट्टे के साथ दो अंतर राज्य तस्करों समेत तीन युवक गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-06-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला पुलिस का नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस थाना बालूगंज क्षेत्र के तहत शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के समीप दो अंतर राज्य तस्करों समेत तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21.07 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने शिमला कालका हाईवे पर गश्त के दौरान मौके पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चेक किया तो उनके पास से चिट्टा बरामद किया गया। 

इस पर थाना बालूगंज में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं 21 और 29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक की पहचान अनुज कुमार दुग्गल निवासी गांव रावली, पोस्ट वाकनाघाट, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है जिसकी उम्र 41 वर्ष है।

अन्य दो आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले से हैं। इनमें एक छोटू पाल सिंह (39) और तीसरा आरोपी अगंद सवरवाल (27) वर्ष है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेशनकर रिमांड पर लिया जाएगा। इनसे यह पता लगाया जाएगा कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं सक्रिय है। 

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow