शिमला से धर्मशाला जाने के लिए पर्यटकों को सप्ताह में सातों दिन हवाई सेवा की मिलेगी सुविधा 

अब शिमला से धर्मशाला जाने के लिए यात्रियों को तीन दिन इंतजार नहीं करना होगा। शिमला से धर्मशाला जाने के लिए अब पर्यटकों व प्रदेश के स्थानीय लोगों को सप्ताह में सातों दिन हवाई सेवाओं की सुविधा मिलेगी

Jul 29, 2023 - 13:22
 0  19
शिमला से धर्मशाला जाने के लिए पर्यटकों को सप्ताह में सातों दिन हवाई सेवा की मिलेगी सुविधा 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     29-07-2023

अब शिमला से धर्मशाला जाने के लिए यात्रियों को तीन दिन इंतजार नहीं करना होगा। शिमला से धर्मशाला जाने के लिए अब पर्यटकों व प्रदेश के स्थानीय लोगों को सप्ताह में सातों दिन हवाई सेवाओं की सुविधा मिलेगी। 

इससे पूर्व शिमला से धर्मशाला के लिए सप्ताह में चार दिन ही हवाई सेवाएं मिलती थी, जबकि शेष तीन दिनों में कुल्लू के लिए उड़ाने होती थी। अब इसे नियमित कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आदेशों के बाद पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने दस जुलाई सें धर्मशाला के लिए पूरे सप्ताह हवाई सेवाओं की शुरुआत कर दी है।

हालांकि इन दिनों बारिश व धुंध के चलते रोजाना धर्मशाला को उड़ानें नहीं भरी जा रही हैं, लेकिन आगामी दिनों में मौसम साफ होने की स्थिति में रोजाना धर्मशाला के लिए उड़ान होगी। इसका सीधा लाभ पर्यटन कारोबार को भी होगा। प्रदेश सरकार इस वर्ष के बजट के दौरान धर्मशाला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की थी। 

यह इस दिशा में भी प्रदेश सरकार का कदम है। शिमला से धर्मशाला के लिए रोजाना उड़ानें शुरू होने का लाभ केवल पर्यटकों को ही नहीं मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को इससे काफी फायदा होगा। (एचडीएम)

शिमला से धर्मशाला जाने के लिए 100 फीसद सीटें सब्सिडाइज हैं, जबकि शिमला दिल्ली के बीच 50 फीसद सीटों पर ही सरकार द्वारा सबसिडी प्रदान की जाती है। धर्मशाला जाने के लिए सबसिडी के साथ एक तरफ की टिकट का मूल्य 3600 के करीब है। तत्काल बुकिंग में रेट बढ़ जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow