शीतकालीन सत्र : खुफिया एजेंसियों सहित सीआईडी और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर होंगे तैनात 

खुफिया एजेंसियों सहित सीआईडी और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं। रविवार को भी पुलिस अधिकारियों ने बैठक के बाद तपोवन का दौरा कर बैरिकेड्स से लेकर विधानसभा के मुख्यद्वार का निरीक्षण किया

Dec 17, 2023 - 19:30
 0  57
शीतकालीन सत्र : खुफिया एजेंसियों सहित सीआईडी और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर होंगे तैनात 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     17-12-2023

धर्मशाला के तपोवन में 19 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटा है। तपोवन विधानसभा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मंदिरों और पर्यटन स्थलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। 

खुफिया एजेंसियों सहित सीआईडी और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं। रविवार को भी पुलिस अधिकारियों ने बैठक के बाद तपोवन का दौरा कर बैरिकेड्स से लेकर विधानसभा के मुख्यद्वार का निरीक्षण किया गया।

संसद की सुरक्षा में चूक की घटना से सबक लेते हुए शीतकालीन सत्र के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिए हिमाचल में पहली बार बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन किया गया है। आईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल को बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का इंचार्ज बनाया गया है। 

डीआईजी उत्तरी क्षेत्र अभिषेक दुल्लर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री और एसपी सिक्योरिटी भूपेंद्र नेगी इस टीम के सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल विधानसभा परिसर की दीवारों पर शरारती तत्वों ने खालिस्तानी नारे लिख दिए थे, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे थे।

विधानसभा में भीतर आने और बाहर निकलने के अलग-अलग एंट्री रहेगी। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरा तपोवन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए जारी होने वाले विजिटर पास की पहली बार दोहरी जांच होगी। 

पुलिस मुख्यालय की ओर से अभी 700 पुलिस कर्मचारी, सीआईडी के डेढ़ सौ अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। आने जाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। सोमवार को तपोवन विधानसभा छावनी में तबदील हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow