अब रेंज स्तर से फारेस्ट फायर इंजन सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन अपडेट होगी अग्निकांड की रिपोर्ट

फायर सीजन की शुरुआत हो चुकी है और वन वृत्त धर्मशाला ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार रेंज स्तर से अग्निकांड की प्रतिदिन रिपोर्ट फारेस्ट फायर इंजन सॉफ्टवेयर में अपडेट होगी। पहले रेंज स्तर से वन मंडलों में रिपोर्ट आती थी और उसके बाद वृत्त और फिर उच्चाधिकारियों को भेजी जाती थी , लेकिन अब रेंज स्तर के कार्यालयों के सॉफ्टवेयर से जुड़ जाने के बाद अब सीधे रेंज ऑफिसर रिपोर्ट अपडेट करेंगे

Apr 17, 2024 - 19:37
 0  24
अब रेंज स्तर से फारेस्ट फायर इंजन सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन अपडेट होगी अग्निकांड की रिपोर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  17-04-2024
फायर सीजन की शुरुआत हो चुकी है और वन वृत्त धर्मशाला ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार रेंज स्तर से अग्निकांड की प्रतिदिन रिपोर्ट फारेस्ट फायर इंजन सॉफ्टवेयर में अपडेट होगी। पहले रेंज स्तर से वन मंडलों में रिपोर्ट आती थी और उसके बाद वृत्त और फिर उच्चाधिकारियों को भेजी जाती थी , लेकिन अब रेंज स्तर के कार्यालयों के सॉफ्टवेयर से जुड़ जाने के बाद अब सीधे रेंज ऑफिसर रिपोर्ट अपडेट करेंगे। 
रेंज स्तर पर फायर फाइटिंग टास्क फोर्स का वन मंडल अधिकारियों ने गठन कर दिया है। इसमें शामिल सभी वालंटियरों, जनप्रतिनिधियों, युवक मंडलों व महिला मंडलों से जुड़े प्रतिनिधियों को भी जोड़ा गया है, जिनके नाम पत्ते और मोबाइल फोन नंबर भी पंजीकृत किए गए हैं, ताकि उन्हें तुरंत सूचना मिल सके। इसके अलावा फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से सेटेलाइट से किए जाने वाले सर्वे के जरिये में वन कर्मियों की समस्या आसान हो गई, क्योंकि सेटेलाइट के माध्यम से संबंधित क्षेत्र जहां पर अग्निकांड हुआ है, उसकी सूचना तुरंत उन्हें चली जाती है। 
जिससे कि वह भी तुरंत अग्निकांड पर काबू पाने के लिए जुट जाते हैं। फायर सीजन के शुरू होते ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। वन वृत्त धर्मशाला के मुख्य अरण्यपाल ई विक्रम ने कहा कि फायर सीजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं और सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द किए जाने के साथ उन्हें एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं , ताकि अग्निकांड के दौरान तुरंत आग पर काबू पाने में जुट सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow