एचआरटीसी पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी  

Dec 21, 2023 - 19:47
 0  8
एचआरटीसी पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     21-12-2023

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन की ओर से गुरुवार को विधानसभा शीत सत्र के तीसरे दिन तपोवन के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान पेंशनरों ने जोरावर स्टेडियम तक विशाल रैली निकाली। एचआरटीसी पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

एचआरटीसी पेंशनरों ने पेंशन का स्थायी समाधान, हर माह की पहली तारीख को पेंशन दिलाने, पेंशनर्स के सभी प्रकार के लाभ और लंबित एरियर का एकमुश्त भुगतान सहित 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को बढ़ा हुआ पेंशन भत्ता देना, चिकित्सा बिलों का एकमुश्त भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष केसी चौहान ने कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow