शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीम निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर रही थी

Aug 4, 2024 - 17:31
 0  26
शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  04-08-2024

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीम निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर रही थी। 
शूटआउट में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह , ललित उपाध्याय और राजपाल कुमार ने गोल दागे। वहीं ब्रिटेन के लिए जेम्स अलबेरी ने चेक वाललेस गोल किया। शानदार फॉर्म में चल रहे हरमनप्रीत सिंह ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। ओलंपिक में यह उनका सातवां गोल था। 
वहीं ब्रिटेन के ली मार्टिन ने दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने से ठीक दो मिनट पहले स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अमित रोहिदास को 17वें मिनट में बाहर भेज दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। तीसरे और चौथे क्वार्टर में ब्रिटेन के अधिक समय अपने पास गेंद रखते हुए आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया। लेकिन उसके खिलाड़ी भारत की मजबूत रक्षापंक्ति को नहीं भेद पाये। चौथे क्वार्टर के बाद मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow