श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाविद्यालय पांवटा साहिब में 'टेकस्फीयर' नामक तीन दिवसीय फेस्ट का समापन 

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में 'टेकस्फीयर' नामक तीन दिवसीय फेस्ट का समापन हुआ। यह फेस्ट स्व-वित्तपोषण पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीसीए एवं पीजीडीसीए विभाग द्वारा 27 से 29 फरवरी तक आयोजित किया गया

Feb 29, 2024 - 15:44
 0  6
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाविद्यालय पांवटा साहिब में 'टेकस्फीयर' नामक तीन दिवसीय फेस्ट का समापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    29-02-2024

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में 'टेकस्फीयर' नामक तीन दिवसीय फेस्ट का समापन हुआ। यह फेस्ट स्व-वित्तपोषण पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीसीए एवं पीजीडीसीए विभाग द्वारा 27 से 29 फरवरी तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यशालाएं आयोजित की गई। 

27 फरवरी को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें विशेषज्ञ कुमारी गगनीत कौर द्वारा जानकारी प्रदान की गई।  इसी दिन एक अन्य वर्कशॉप हार्डवेयर विषय पर आयोजित की गई। जिसमें विशेषज्ञ महेश और इंदरप्रीत ने जानकारी प्रदान की। 28 फरवरी को विभिन्न तकनीक सम्बन्धी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 

जिसमें टेकहंट, टेकरील, टेक प्रेसेंटेशन्स, टेकटॉक्स, टेकमॉडल्स, टेकक्रिएटिव लोगो डिज़ाइन,  तथा टेक क्विज थी। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में टीम विदुषी, विदुषी, शानवी, टीम शुभम, आशुतोष आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 29 फरवरी को कल्चरल फेस्ट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. सुलक्षणा शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

कार्यक्रम में बीसीए एवं पीजीडीसीए विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य डॉ. विभव शुक्ला के रचनात्मक एवं नवाचार को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए 'टेकस्फीयर' नामक फेस्ट की पहल की गई। 

स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. विवेक नेगी ने सभी उपस्थित शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ का धन्यवाद किया। डॉ. विवेक नेगी ने भविष्य के लिए विद्यार्थियों को कुछ टिप्स भी दिए तथा विभाग की फैकल्टी श्रीमती अपर्णा गर्ग एवं श्रीमती बहार सैनी के प्रयासों की बहुत सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow