संगड़ाह में करंट लगने से झुलसे विद्युतकर्मी ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी में गत 3 फरवरी को कनिष्ठ अभियंता व अन्य किसी कर्मचारी की गैरमौजूदगी में ट्रांसफार्मर पर अकेले काम करने के दौरान करंट लगने से झुलसे विद्युत कर्मी ने पीजीआई चंडीगढ़ मे दम तोड़ दिया। हादसे के समय आसपास मौजूद भगवान सिंह व रमेश कुमार आदि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 55 वर्षीय विद्युत कर्मी जीवन सिंह ट्रांसफर पर करंट लगने से करीब 100 फीट नीचे खाई में लुढ़क गया था

Feb 9, 2024 - 20:19
 0  24
संगड़ाह में करंट लगने से झुलसे विद्युतकर्मी ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम

यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  09-02-2024
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारा-टिकरी में गत 3 फरवरी को कनिष्ठ अभियंता व अन्य किसी कर्मचारी की गैरमौजूदगी में ट्रांसफार्मर पर अकेले काम करने के दौरान करंट लगने से झुलसे विद्युत कर्मी ने पीजीआई चंडीगढ़ मे दम तोड़ दिया। हादसे के समय आसपास मौजूद भगवान सिंह व रमेश कुमार आदि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 55 वर्षीय विद्युत कर्मी जीवन सिंह ट्रांसफर पर करंट लगने से करीब 100 फीट नीचे खाई में लुढ़क गया था। 
इन दोनो ने ही उसे अस्पताल पंहुचाया था। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि विद्युत कर्मी जीवन सिंह के पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को ही संगड़ाह से पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंच गई थी और मामले की तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि गत एक दशक में सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल में करंट लगने से 5 विद्युत कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। 13 जुलाई 2019 को जहां रजाणा मे तुला राम नामक मिस्त्री की करंट लगने से जान गई, वहीं 30 जुलाई 2013 को काकोग में अमर सिंह नामक मिस्त्री की करंट से जान गई। 
इसके अलावा 26 दिसंबर 2021 को पुराने तहसील कार्यालय संगड़ाह के समीप रत्न कुमार व 10 जुलाई 2022 को मंडोली में बृजेश नामक मजदूर की करंट से जान गई और दोनों विद्युत बोर्ड के ठेकेदार के पास काम करते थे। विभागीय सूत्रों के अनुसार दोनों जेई की गैरमौजूदगी में संगड़ाह सब-स्टेशन से टिकरी गांव की लाईन बंद की गई, जबकि जीवन सिंह को लोहारा-टिकरी ट्रांसफर पर काम करना था। गौरतलब है कि संगड़ाह में विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय बंद किए जाने के बाद क्षेत्र में आए दिन अघोषित पावर कट लगने के साथ-साथ लापरवाही की घटनाएं भी बढ़ी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow