संगड़ाह में वॉलीबॉल व कबड्डी में दियुडी खडाह तो खो-खो में रजाना की टीम रही विजेता 

आदर्श विद्यालय संगड़ाह के प्रांगण में चल रही चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एसडीम संगडाह सुनील कायथ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों के लगभग 450 छात्रों ने भाग लिया

Sep 27, 2023 - 13:54
 0  16
संगड़ाह में वॉलीबॉल व कबड्डी में दियुडी खडाह तो खो-खो में रजाना की टीम रही विजेता 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह     27-09-2023

आदर्श विद्यालय संगड़ाह के प्रांगण में चल रही चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एसडीम संगडाह सुनील कायथ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों के लगभग 450 छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता सह प्रभारी कपिल मोहन ने बताया कि सोमवार शाम हुए वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिउड़ी खडहां ने पांच मैचों के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडवाच को  3/0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। 

बेशक जीत दियुडीखडाह की हुई लेकिन हर शख्स तारीफ मंडवाच की कर रहा था। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचे थे। मंडवाच स्कूल में न डीपीई है और पीटीआई है। देर शाम हुए खो-खो फाइनल महामुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजाना ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांगना सताहन को हराया। 

वहीं बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाना पालर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार को हराकर खिताब अपने नाम किया। फोग डांस में पहले स्थान पर रजाना, दूसरे स्थान पर भालाड भलोना और तीसरे स्थान पर आदर्श विद्यालय संगड़ाह रहा। 

कबड्डी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडवाच ने आदर्श विद्यालय संगड़ाह को 42/41 से हराया और एक पॉइंट से यह मुकाबला जीता। फाइनल की राह पर निकला मंडवाच, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दियुडीखडाह ने देवामानल को 37/22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दियुडी खडहां और मंडवाच के बीच कबड्डी फाइनल मुकाबले में दियुडी खडहां ने मंडवाच को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 


मंडवाच स्कूल का मुख्य खिलाड़ी चोटिल होने से फाइनल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने विजेता टीमों को  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow