संशोधित आपदा राहत मैनुअल के तहत पीड़ित को मुआवजा प्रदान करें राजस्व अधिकारी : उपायुक्त 

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जिला शिमला के कुमारसैन उपमण्डल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 05 का निरीक्षण किया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Jul 26, 2023 - 19:59
 0  14
संशोधित आपदा राहत मैनुअल के तहत पीड़ित को मुआवजा प्रदान करें राजस्व अधिकारी : उपायुक्त 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-07-2023

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जिला शिमला के कुमारसैन उपमण्डल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 05 का निरीक्षण किया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। 
 
 
इसके उपरांत उन्होंने मानसून से प्रभावित मधावनी एवं खनेटी ग्राम पंचायतों का दौरा किया और आपदा ग्रस्त लोगों से मुलाकात की और राजस्व अधिकारियों को राज्य सरकार के संशोधित आपदा राहत मैनुअल के तहत मुआवजा प्रदान करने के आदेश दिए ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। 
 
 
उपायुक्त ने ओडी-कोटगढ़ मार्ग का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को सेब सीजन में असुविधा न हो। 
 
 
उन्होंने टिक्कर, जरोल क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपमण्डल दण्डाधिकारी कुमारसैन सुरेन्द्र मोहन, पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow