हिमाचल सरकार ने बदले 22 बीडीओ , छह महिला अधिकारी भी ट्रांसफर 

प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग में 21 बीडीओ के तबादले किए हैं जबकि एक को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इन बीडीओ में 6 महिला अधिकारी हैं। सरकार की ओर से इस आश्य की अधिसूचना ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार बीडीओ डीआरडीए बिलासपुर यशपाल को प्रोजैक्ट डायरैक्टर जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम बिलासपुर लगाया गया

Jul 26, 2023 - 20:01
 0  41
हिमाचल सरकार ने बदले 22 बीडीओ , छह महिला अधिकारी भी ट्रांसफर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-07-2023
प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग में 21 बीडीओ के तबादले किए हैं जबकि एक को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इन बीडीओ में 6 महिला अधिकारी हैं। सरकार की ओर से इस आश्य की अधिसूचना ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी की गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार बीडीओ डीआरडीए बिलासपुर यशपाल को प्रोजैक्ट डायरैक्टर जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम बिलासपुर लगाया गया है, साथ ही उन्हें प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी तरह ओम प्रकाश को चम्बा में एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक लगाया है, साथ ही उन्हें डीआरडीए के प्रोजैक्ट निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
 
 
 राजकुमार को हमीरपुर में एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक के पद पर तैनाती दी गई है, साथ ही वह डीआरडीए के प्रोजैक्ट निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे। चंद्रवीर को प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम कांगड़ा लगाया है, साथ ही उन्हें प्रोजैक्ट अधिकारी डीआरडीए का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। सिकंदर को लंबागांव से प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम किन्नौर लगाया है। उन्हें डीआरडीए का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। पारूल कटियार को कांगड़ा से प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम लाहौल-स्पीति लगाया है। उन्हें डीआरडीए लाहौल-स्पीति का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है। 
 
 
इसी तरह जयबनती को प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम कुल्लू, कीर्ति चंदेल को ग्रामीण विकास निदेशालय से प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम शिमला, अभिषेक मित्तल को डीआरडीए सिरमौर से प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं जिला मिशन प्रबंधक सिरमौर तथा रमेश कुमार को बिझड़ी से प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं जिला मिशन प्रबंधक सोलन के पद पर तैनात किया है, वहीं हितेंद्र शर्मा को ग्रामीण विकास निदेशालय शिमला से चौपाल के कुपवी, महेश चंद को जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम चंबा से सलूणी (चम्बा) का बीडीओ लगाया है। लतिका सहजपाल को जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम हमीरपुर से उपनिदेशक ग्रामीण विकास निदेशालय शिमला, अभिनीत कात्यायन हमीरपुर से उप निदेशक ग्रामीण विकास निदेशालय शिमला तथा प्रियंका को जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम कुल्लू से बीडीओ सिराज लगाया है। 
 
 
इसी तरह रजनी गौतम को परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोलन से बीडीओ सोलन, प्यारे लाल नेगी को काजा से निचार, कुलदीप कुमार को झंडूता से देहरा गोपीपुर, चतर सिंह को कांगड़ा से झंडूता, गौरव धीमान को सोलन से रोहड़ू तथा तपिंद्र नेगी को जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम सोलन से नालागढ़ का बीडीओ तैनात किया है। इसके अलावा एक बीडीओ को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसके तहत जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम ऊना शिफाली को उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए ऊना का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow