समग्र शिक्षा अभियान के तहत हिमाचल को 259 करोड़ की ग्रांट जारी

सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत हिमाचल को 259 करोड़ की ग्रांट जारी की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत तीसरी किस्त के तहत यह राशि केंद्र ने जारी

Mar 10, 2024 - 13:41
 0  17
समग्र शिक्षा अभियान के तहत हिमाचल को 259 करोड़ की ग्रांट जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-03-2024

सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत हिमाचल को 259 करोड़ की ग्रांट जारी की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत तीसरी किस्त के तहत यह राशि केंद्र ने जारी की थी। पिछले काफी समय से यह बजट हिमाचल को नहीं मिला था। 

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के समय इस बजट को जारी करने की मांग उठाई थी। वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले इस बजट को जारी करने की मांग उठाई गई थी ताकि विभाग रूटीन के कार्यों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से चला सकें। 

केंद्र ने अब यह बजट जारी कर दिया गया है। सामान्य, एससी, एसटी कंपोनेंट के तहत यह ग्रांट जारी की गई है। इस ग्रांट को वोकेशनल शिक्षकों के वेतन, शिक्षकों के प्रशिक्षण, स्कूल किताबें, इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रांट, खेल ग्रांट के अलावा अन्य मदों पर खर्च किया जाएगा।

एसएसए अधिकारियों के मुताबिक 92 करोड़, 18 लाख 32 हजार की ग्रांट जनरल कंपोनेंट (सामान्य मद) के तहत हिमाचल को मिली है। इसमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 54.13 करोड़, सेकेंडरी के लिए 35.97 करोड़ व शिक्षक प्रशिक्षण (टीचर ट्रेनिंग) पर 35 करोड़ 97 लाख खर्च होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow