सिरमौर के 25 किसानों ने सीखे मधुमक्खी पालन के तरीके , धौलाकुआं सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न 

क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं में सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सहयोग से आयोजित हुए शिविर में 25 प्रतिभागी शामिल हुए। इस मौके पर किसानों को मधुमक्खी पालन संबंधी मूलभूत और इसके फायदे , उत्पादन से लेकर प्रबंधन, छत्ते के उत्पाद, उनका भंडारण और प्रसंस्करण, मधुमक्खियों के रोग और उनका व्यावहारिक प्रबंधन, जांच और गुणवत्ता नियंत्रण आदि विषयों की विस्तार से जानकारी दी

Oct 2, 2023 - 18:53
 0  24
सिरमौर के 25 किसानों ने सीखे मधुमक्खी पालन के तरीके , धौलाकुआं सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  02-10-2023
क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं में सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सहयोग से आयोजित हुए शिविर में 25 प्रतिभागी शामिल हुए। इस मौके पर किसानों को मधुमक्खी पालन संबंधी मूलभूत और इसके फायदे , उत्पादन से लेकर प्रबंधन, छत्ते के उत्पाद, उनका भंडारण और प्रसंस्करण, मधुमक्खियों के रोग और उनका व्यावहारिक प्रबंधन, जांच और गुणवत्ता नियंत्रण आदि विषयों की विस्तार से जानकारी दी गई।
 
साथ ही किसानों को डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कीट विज्ञान विभाग का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया। शिविर के समापन पर किसानों को मधुमक्खी पालन में उपयोग होने वाले उपयोगी उपकरण भी दिए गए। इस दौरान उपनिदेशक उद्यान विभाग सिरमौर डॉ. सतीश शर्मा ने सभी किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 
 
इस अवसर पर अनुसंधान प्रभारी डॉ. विशाल सिंह राणा, डॉ. एसएस पलियाल, डॉ. प्रियंका ठाकुर, डा.  मीना ठाकुर, डॉ. संजीव सान्याल, डॉ.  रोहित कुमार नायक, विभागाध्यक्ष डॉ.  सुभाष सी वर्मा, डॉ. अनिल सूद, डॉ.  सुमित वशिष्ठ, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. मंगला राम बाजिया समेत कई वैज्ञानिक मौजूद रहे, जिन्होंने किसानों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow