सिर्फ घर बनाने के लिए ही बची है जमीन, फोरलेन के लिए अब भूमि नहीं देंगे ग्रामीण

जिला काँगड़ा में गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद अब सरकार दवारा किसानों की जमानों का अधिग्रहण फोरलेन के लिए किया जा रहा है , लेकिन अब फोरलेन के कार्य में अब कांगड़ा की दौलतपुर पंचायत के लोग अब और जमीन विभाग को नहीं देना चाहते, जिसे लेकर शनिवार को गांव का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम से मिला

Dec 30, 2023 - 17:29
 0  69
सिर्फ घर बनाने के लिए ही बची है जमीन, फोरलेन के लिए अब भूमि नहीं देंगे ग्रामीण
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  30-12-2023

जिला काँगड़ा में गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद अब सरकार दवारा किसानों की जमानों का अधिग्रहण फोरलेन के लिए किया जा रहा है , लेकिन अब फोरलेन के कार्य में अब कांगड़ा की दौलतपुर पंचायत के लोग अब और जमीन विभाग को नहीं देना चाहते, जिसे लेकर शनिवार को गांव का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम से मिला। 
ज्ञापन सौंपते हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने फोरलेन कार्य के लिए पहले ही जमीन दी है और अब जो जमीन उनके पास बची है, उनसे उनकी रोजी-रोटी एवं अपने घर बनाने के लिए ही जमीन है, जिसे वह किसी भी कीमत पर अब नहीं देना चाहते। उन्होंने मांग की है कि बिना कुछ बताए राजस्व विभाग द्वारा उनकी जमीनों पर निशान लगाए गए हैं। इस कार्य के लिए न तो उन्हें किसी तरह की सूचना दी गई और न ही यह अवगत कराया गया कि उनकी जमीन को अब क्यों ली जा रही है। 
एसडीएम कांगड़ा सौमिल गौतम ने बताया कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है तथा राजस्व विभाग से बात करने के बाद ही वह इस बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं तथा जल्द ही वह उक्त जमीनों का दौरा करेंगे। गांववासियो ने अपनी मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेश्वर नागू को भी मांग पत्र सौपा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow