सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका :  डॉ संजीव

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पच्छाद विधानसभा  क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी के लिए स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Apr 6, 2024 - 16:45
 0  6
सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका :  डॉ संजीव

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   06-04-2024

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पच्छाद विधानसभा  क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी के लिए स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को ग्राम पंचायत वासनी और चमेंजी के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थानों में किया गया। 
 
डॉ धीमान ने बताया कि स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी दिनेश चौहान ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे मे जागरूक किया। दिनेश चौहान विद्यार्थियों से कहा कि वह बिना किसी भय व प्रलोभन से अपने मत का प्रयोग करें। 

लोकतंत्र में एक-एक वोट का बहुत महत्व होता है  तथा यह हमें अपनी पसंद की सरकार चुनने का अवसर प्रदान करता है।  सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में युवा शक्ति ही एक अहम भूमिका रहती है। 

उन्होंने युवाओं से मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए आगामी चुनाव में स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने परिजनों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों व अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow