सोलन पुलिस की बड़ी कामयाबी, चरस के एक बड़े माफिया का पर्दाफाश  

हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सोलन पुलिस ने चरस के एक बड़े माफिया का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोलन में एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जिला कुल्लू से 36 किलो उच्च गुणवत्ता चरस पकड़ने में सफलता हासिल

May 11, 2024 - 15:56
 0  117
सोलन पुलिस की बड़ी कामयाबी, चरस के एक बड़े माफिया का पर्दाफाश  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     11-05-2024

हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सोलन पुलिस ने चरस के एक बड़े माफिया का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोलन में एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जिला कुल्लू से 36 किलो उच्च गुणवत्ता चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

चरस की खेप के स्रोत के बारे में पुलिस को पता चला है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है। सोलन जिले को ट्रांजिट करते हुए चरस हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है। 

इस पर सोलन पुलिस की टीम ने आनी क्षेत्र में एक दबिश दी। तस्कर की निशानदेही पर आनी क्षेत्र से रात के अंधेरे में जंगलों में घंटों ट्रैकिंग करके करीब 36 किलो चरस बरामद की गई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबाथू धर्मपुर रोड पर सेलेरियो गाड़ी से आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ी डील फाइनल करने के लिए इस चरस को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow