स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर दिया जाए जोर : उपायुक्त  

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज ज़िला आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कल्याण समिति ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 74 लाख 55 हजार के अनुमानित बजट को स्वीकृति प्रदान की।

Mar 1, 2024 - 14:10
 0  9
स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर दिया जाए जोर : उपायुक्त  

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    01-03-2024

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज ज़िला आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कल्याण समिति ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 74 लाख 55 हजार के अनुमानित बजट को स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान समिति ने ज़िला आयुर्वेदिक चिकित्सालय चंबा के भवन मरम्मत एवं विभिन्न कार्यों को लेकर भी लगभग 37 लाख की राशि को स्वीकृत किया। 

मुकेश रेपसवाल ने आयुर्वेदिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया तथा रोगियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को भी कहा । उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अतिरिक्त आय के साधन जुटाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए । 

समिति सदस्यों द्वारा चंबा शहर में आयुष विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र स्थापित करने को लेकर रखी गई मांग पर उपायुक्त ने विभाग को कार्य योजना तैयार करने को कहा। बैठक में ज़िला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर डीजीसैट स्थापित करने तथा रोगियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई । 

बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए ज़िला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. योगेश जरयाल ने उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी देते हुए अवगत किया कि गत वर्ष के दौरान संस्थान के बहिरंग अनुभाग द्वारा 53799 रोगियों का उपचार किया गया । इसी तरह अंतरंग अनुभाग द्वारा 6196 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत के तहत 541 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया गया। इससे पहले ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. किरण ने उपायुक्त एवं उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया । उन्होंने संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का व्योरा भी रखा । 

प्रधान ग्राम पंचायत सरोल विजय कुमारी,अध्यक्ष व्यापार मंडल चंबा वीरेंद्र महाजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र ठाकुर, शिक्षा विभाग से ओएसडी उमाकांत, सहायक अभियंता दीपक भारद्वाज, दिनेश कुमार सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow