हमने अपने मन में यही ठाना है, हम सबको तो वोट देने जाना है’ गीत सोशल मीडिया पर वायरल

जिला के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उपायुक्त एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन के निर्देशानुसार तैयार किया गया एक गीत ‘हमने अपने मन में यही ठाना है, हम सबको तो वोट देने जाना

May 26, 2024 - 11:25
 0  38
हमने अपने मन में यही ठाना है, हम सबको तो वोट देने जाना है’ गीत सोशल मीडिया पर वायरल

जन-जन तक पहुंचने लगा मतदान का संदेश, स्वीप कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया है यह गाना

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   26-05-2024

जिला के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उपायुक्त एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन के निर्देशानुसार तैयार किया गया एक गीत ‘हमने अपने मन में यही ठाना है, हम सबको तो वोट देने जाना है’ लांचिंग के बाद चंद घंटों में ही बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। इसके माध्यम से जन-जन तक मतदान का संदेश पहुंच रहा है।

चुनाव की तैयारियों की व्यस्तताओं के बीच शनिवार शाम को अपूर्व देवगन ने जैसे ही यह जागरुकता गीत लांच किया, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेफार्म्स पर इसे लो बड़े पैमाने पर शेयर करने लग गए। यह गीत आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन मंडी ने तैयार करवाया था।

आती क्या खंडाला गीत लिखने वाले लेखक  नितिन रायकवार के बोलों से सजे इस गीत को बॉलीबुड प्ले बैक सिंगर हिमाचल निवासी अरविंद सिंह राजपूत ने अपनी आवाज दी है। गीत को डीसी मंडी के यूट्यूब चैनल, डीसी मंडी और डीईओ मंडी के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन का कहना है कि लोगों की गीत को लेकर आईं प्रतिक्रियाओं को देखते हुए लगता है कि यह गीत मतदाता जागरूकता का संदेश देने  में जरूर सफल साबित होगा। उन्होंने बताया कि मंडी जिला में मतदान के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अनेक एक्टिविटीज आयोजित की जा रही है। 

गीत-संगीत का आदमी के मस्तिक में जबरदस्त प्रभाव पड़ता है इसको लेकर ही स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत वोटर जागरूकता के लिए यह गीत तैयार करवाया गया था। उन्होंने लोगों से गीत को देखने और अधिक से अधिक शेयर करने की भी अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow