हमीरपुर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरीं : अमरजीत सिंह

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव की मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे

Jul 12, 2024 - 15:32
Jul 12, 2024 - 15:55
 0  9
हमीरपुर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरीं : अमरजीत सिंह

94 मतदान केंद्रों की ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए लगाए गए 10 टेबल

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   12-07-2024

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव की मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के हॉल नंबर 308 में मतगणना आरंभ होगी और दोपहर तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के कुल 94 मतदान केंद्रों की ईवीएम की गिनती के अलावा पोस्टल बैलेट्स और सर्विस वोटर्स के मतपत्रों की गिनती के लिए भी अलग टेबल लगाए गए हैं।
 
मतगणना केंद्र पर तैनात होने वाले मतगणना सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों के लिए शुक्रवार को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने मतगणना सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पूर्वाभ्यास के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार सुभाष कुमार, ईवीएम मास्टर ट्रेनर विजय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 76,892 सामान्य मतदाताओं में से 52,073 ने ईवीएम के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

घर से ही मतदान करने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 654 है। इनके अलावा चुनाव डयूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों और सर्विस मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट्स के माध्यम से मतदान किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow