हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में पांच दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार 

हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में पांच दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 और दूसरा 27 जनवरी से सक्रिय होने की संभावना

Jan 22, 2024 - 19:07
 0  39
हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में पांच दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     22-01-2024

हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में पांच दिनों तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 और दूसरा 27 जनवरी से सक्रिय होने की संभावना है। 

इसके प्रभाव से राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में में 25 से 28 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। हालांकि, मैदानी भागों में 27 तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। 28 को एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। 

वहीं, सोमवार को राजधानी शिमला धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे।उधर, मैदानी जिलों मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब और धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी) और नालागढ़) में अगले दो दिनों के दौरान सुबह के समय अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow