हिमाचल के शक्तिपीठों में करीब 75,500 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश 

हिमाचल की शक्तिपीठों और मंदिरों में रविवार को 75,500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। नववर्ष से एक दिन पहले ही दिनभर मंदिरों में कतारें लगी रहीं। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए साल की अलसुबह मंदिरों के कपाट खुल जाएंगे

Jan 1, 2024 - 13:50
 0  5
हिमाचल के शक्तिपीठों में करीब 75,500 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     01-01-2024

हिमाचल की शक्तिपीठों और मंदिरों में रविवार को 75,500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। नववर्ष से एक दिन पहले ही दिनभर मंदिरों में कतारें लगी रहीं। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए साल की अलसुबह मंदिरों के कपाट खुल जाएंगे।

चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार रातभर मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। श्री नयनादेवी के रात 1.30 बजे के बाद मंदिर खुला रहेगा। देर रात ही श्रद्धालु मंदिरों में जुटना शुरू हो जाएंगे। उधर, ज्वालाजी, बज्रेश्वरी मंदिर के कपाट सोमवार सुबह 5:00 बजे से खुलेंगे।

रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर में 25 हजार श्रद्धालु नतमस्तक हुए हैं। श्रीनयनादेवी में 15, ज्वालामुखी मंदिर में 12000, चामुंडा मंदिर में 3000, बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 4500 श्रद्धालु ने माथा टेका। चिंतपूर्णी मंदिर में भी 18000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। नववर्ष पर मंदिर फूलों से सजाए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow