हिमाचल प्रदेश में अब हेल्थ एटीएम के माध्यम से लोग करवा सकेंगे अपने रूटीन के टेस्ट  

हिमाचल प्रदेश में अब हेल्थ एटीएम के माध्यम से लोग अपने रूटीन के टेस्ट करवा सकेंगे। सरकार ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने का फैसला

Sep 30, 2023 - 16:04
 0  139
हिमाचल प्रदेश में अब हेल्थ एटीएम के माध्यम से लोग करवा सकेंगे अपने रूटीन के टेस्ट  

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     30-09-2023

हिमाचल प्रदेश में अब हेल्थ एटीएम के माध्यम से लोग अपने रूटीन के टेस्ट करवा सकेंगे। सरकार ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने का फैसला लिया है। इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन इसके टेंडर करने जा रहे हैं। एटीएम से मरीजों को 20 मिनट के भीतर टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी।

इस आधुनिक तकनीक से जहां लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी, वहीं मरीजों को अस्पतालों में टेस्ट कराने के लिए घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश में पहली बार इस तकनीक का उपयोग हो रहा है।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन्हें पहले शिमला के प्रमुख क्षेत्रों में स्थापित किया जाना है। सफलता मिली तो प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा। इन एटीएम में एक कर्मचारी की तैनाती होगी, जो टेस्ट संबंधित सारी औपचारिकताओं को पूरा करेगा।

प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी करीब डेढ़ साल पहले एक सेमिनार में लखनऊ गए थे। यहां की एक कंपनी हेल्थ एटीएम लगाती है। एक एटीएम की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट कराने के लिए मोबाइल वैन भेजी जा रही है। 

हेल्थ एटीएम के माध्यम से रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, एचआईवी, ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल जैसे टेस्ट सरलता से इन हेल्थ एटीएम में हो सकेंगे। बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित पैरामीटर की जांच भी हो सकेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow