हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ फिर पर्यटन कारोबार बढ़ाने की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदल रहा है. ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए लोगों के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दी है. बर्फबारी की उम्मीद के साथ ही, पर्यटन कारोबारी हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ाने की उम्मीद

Dec 12, 2023 - 14:52
 0  20
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ फिर पर्यटन कारोबार बढ़ाने की उम्मीद

शिमला में फ़िलहाल 50% ऑक्यूपेंसी 15 दिसंबर के बाद 100% होने की उम्मीद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-12-2023

हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदल रहा है. ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए लोगों के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दी है. बर्फबारी की उम्मीद के साथ ही, पर्यटन कारोबारी हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। राजधानी शिमला में इन दिनों 50 फ़ीसदी ऑक्युपेंसी चल रही है। 

वही पर्यटन कारोबारियों ने भी उम्मीद जताई है कि 15 दिसंबर के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, होटल इंडस्ट्री में ऑक्युपेंसी 70 से 100 फ़ीसदी तक जाने की उम्मीद है।  शिमला टूर ऑपरेटर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी मनु सूद ने बताया कि इन दिनों शिमला में होटल लगभग 50% ऑक्युपेंसी के साथ चल रहे हैं। 

वहीं पर पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल एसोसिएशन और ट्रैवल एसोसिएशंस ने भी लुभावने ऑफर निकाले हैं. मनु सूद ने बताया कि कई होटल सैलानियों को लुभाने के लिए मुफ़्त बोन फायर, संगीत, बारबिक्यू जैसी एक्टिविटीज भी उपलब्ध करवा रहे हैं। 

मनु सूद ने बताया कि फरवरी तक एडवांस बुकिंग के लिए क्वेरीज भी आ रही हैं. जिससे अंदाजा हो रहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर 100% ऑक्युपेंसी जा सकती है. मनु सूद ने बताया कि हालांकि पिछले साल बर्फ न गिरने से विंटर सीजन पर्यटन कारोबार के लिहाज से फीका रहा. लेकिन इस बार बर्फ गिरने की उम्मीद बनी है, ऐसे में पर्यटन सीजन भी लंबा चलने की उम्मीद है। 

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी जिसके चलते पर्यटकों की आमद बड़ी ऐसे में अगर बर्फबारी होती है तो 15 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच ऑक्युपेंसी 100 परसेंट तक जाने की उम्मीद है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow