हिमाचल में अब पंचायत भवनों के निर्माण के दौरान क्रॉन्फ्रेंस हाल का भी होगा निर्माण 

हिमाचल प्रदेश में अब पंचायत भवनों के निर्माण के दौरान क्रॉन्फ्रेंस हाल का निर्माण भी किया जाएगा। प्रदेश में बनी नई पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए दस बिस्वा जमीन का चयन करने के आदेश जारी कर दिए

Sep 10, 2023 - 13:35
 0  14
हिमाचल में अब पंचायत भवनों के निर्माण के दौरान क्रॉन्फ्रेंस हाल का भी होगा निर्माण 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-09-2023

हिमाचल प्रदेश में अब पंचायत भवनों के निर्माण के दौरान क्रॉन्फ्रेंस हाल का निर्माण भी किया जाएगा। प्रदेश में बनी नई पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए दस बिस्वा जमीन का चयन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कान्फ्रेंस हॉल से जहां पंचायत प्रतिनिधियों को बैठक करने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी, वहीं अन्य कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भी जगह की कमी नहीं होगी।

पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने चंबा दौरे के दौरान कहा कि सरकार जल्द बजट को लेकर अधिसूचना जारी करेगी। मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से पहले पंचायत भवनों को अपग्रेड किया जाएगा।इससे जगह की कमी की दिक्कत न आए। प्रदेश में गत पंचायतीराज चुनावों से नई पंचायतों का गठन हुआ है। 

चंबा जिले में पंचायतीराज चुनावों से पहले जहां 283 पंचायतें थीं, अब इनकी संख्या 309 हो गई है। ऐसे में पूर्व सरकार की ओर से भी इन पंचायतों के लिए नए भवन बनाने के प्रयास शुरू किए थे, मगर अभी तक इन पंचायतों को अपने भवन नहीं मिले हैं। 

बहरहाल गत साल हुए चुनावों में सत्ता परिवर्तन के बाद अब कांग्रेस की ओर से नए पंचायतों में बनने वाले भवनों में कान्फ्रेंस हॉल भी बनाए जाएंगे। पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नए पंचायत भवनों में सरकार की ओर से अब कान्फ्रेंस हाल भी बनाए जाएंगे। बजट को लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow