हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए उमड़े करीब पांच लाख सैलानी  

हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए करीब पांच लाख सैलानी उमड़े। रविवार देर शाम तक प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब समेत राज्यों से सैलानियों के आने का क्रम रहा

Jan 1, 2024 - 14:05
 0  6
हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए उमड़े करीब पांच लाख सैलानी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     01-01-2024

हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए करीब पांच लाख सैलानी उमड़े। रविवार देर शाम तक प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब समेत राज्यों से सैलानियों के आने का क्रम रहा। 

शिमला, मनाली, चायल, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी के होटल सैलानियों से पैक रहे। सोमवार-मंगलवार के लिए भी होटलों में 80 से 100 फीसदी तक एडवांस बुकिंग है। राजधानी शिमला में तीन दिन में बाहरी राज्यों से 42,834, कुल्लू-मनाली में 30,147 पर्यटक वाहन पहुंचे। 

इसके अलावा वोल्वो और ट्रेनों से भी पर्यटक हिमाचल पहुंचे। कालका से शिमला आने वालीं सभी ट्रेनें फुल रहीं। रविवार को राजधानी शिमला में 15,000 हजार पर्यटक वाहन पहुंचे। शहर में रविवार को अधिकांश पार्किंग में गाड़ियों के लिए जगह नहीं मिलीं। वीकेंड पर शिमला आए पर्यटकों की गाड़ियों से पार्किंग पैक रहीं।

राज्य में घूमने आए पर्यटकों कोई असुविधा न हो, इसके लिए होटल-रेस्तरां 24 घंटे खुला रहने की छूट सरकार ने दी है। टूरिस्ट सीजन को देखते हुए पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार मनाए जा रहे विंटर कार्निवल की अवधि बढ़ा दी गई है। 25 को शुरू हुए कार्निवल का समापन 31 दिसंबर को होना था। लेकिन अब कार्निवल 4 जनवरी तक चलेगा। सैलानियों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की संस्कृति से रूबरू से होने का मौका मिला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow