आपदा के समय जन अपेक्षा पर नहीं उत्तर पाई कांग्रेस सरकार : बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण प्रदेश की सड़क, जनता के घर और जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है। मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिला में तो नुकसान हुआ ही पर पिछले एक हफ्ते से चंबा ज़िला में अनेकों भूस्खलन, बादल फटने की अनेकों घटनाएं समाज के समक्ष आई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्षतिग्रस्त है, मणिमहेश यात्रा से हजारों यात्री लापता है

Aug 29, 2025 - 18:27
 0  6
आपदा के समय जन अपेक्षा पर नहीं उत्तर पाई कांग्रेस सरकार : बिंदल


यंगवार्ता  न्यूज़ - शिमला  29-08-2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण प्रदेश की सड़क, जनता के घर और जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है। मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिला में तो नुकसान हुआ ही पर पिछले एक हफ्ते से चंबा ज़िला में अनेकों भूस्खलन, बादल फटने की अनेकों घटनाएं समाज के समक्ष आई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्षतिग्रस्त है, मणिमहेश यात्रा से हजारों यात्री लापता है, सड़क और फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा है और घर वाले उनको ढूंढ रहे हैं। 
इस यात्रियों से कुछ सुरक्षित है और कुछ अभी भी लापता है, पर चिंता का विषय यह है कि प्रदेश सरकार जिसको मंडी, कुल्लू, सिरमौर और चंबा जिला त्रासदी के दौरान दिन-रात धरातल पर काम करना चाहिए था वह कहीं दिखाई नहीं दे रही है। बिंदल ने कहा कि आज चंबा ज़िला की जन अपेक्षा है कि मुख्यमंत्री तुरंत चंबा आए, अपनी पूरी टीम और सरकार को लेकर आए परंतु मुख्यमंत्री के लिए बिहार का चुनावी अभियान ज्यादा महत्वपूर्ण है, राहुल गांधी के आदेश ज्यादा महत्वपूर्ण है। बिंदल ने कहा कि कल रात सिरमौर ज़िला में भी अनेकों घर क्षतिग्रस्त हो गए, बड़ी संख्या में जमीन धस गई और जनता ने लोगों को बचाने का कार्य किया। 
इस नुकसान की चिंता प्रदेश की सरकार की ओर से कौन कर रहा है यह बहुत बड़ा सवाल है। भारतीय जनता पार्टी और हमारे पार्टी के निष्ठावान सभी कार्यकर्ता सभी क्षतिग्रस्त और आपदा ग्रस्त क्षेत्र एवं जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जिन लोगों को भारी बारिश के समय हानि हुई है उनके प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। बिंदल ने कहा कि हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि चंबा जिला में राहत पहुंचाने के कार्य को सरकार अपनी टॉप प्रायोरिटी लिस्ट में डालें और तुरंत फील्ड में उतरे एवं आपदा ग्रस्त जनता का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow