उपलब्धि : गिरिपार की 3 बेटियों ने जेआरएफ क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

संगड़ाह के हरिपुरधार के साथ लगते रनवा गांव की नैनिका पुत्री भीम सिंह ठाकुर ने भी समाजशास्त्र विषय में जेआरएफ क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

Feb 23, 2025 - 19:50
 0  209
उपलब्धि : गिरिपार की 3 बेटियों ने जेआरएफ क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह     23-02-2025

गिरिपार क्षेत्र के उपमंडल शिलाई के डाहर गांव की निरंजना, पुत्री हीरा सिंह ने हिस्ट्री में तथा उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के साथ लगते रनवा गांव की नैनिका पुत्री भीम सिंह ठाकुर ने भी समाजशास्त्र विषय में जेआरएफ क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

नैनिका के पिता 1 प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पत्रकार हैं। इनके अलावा गिरिपार के कफोटाकॉलेज से पढ़ी मनीषा ने भी‌ JRF क्वालीफाई करने में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। जानकारी के अनुसार गिरिपार के ऐसे 27000 के विद्यार्थी व बेरोजगार हैं, जो कोर्ट के स्टे  के चलते एसटी आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow