कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन ने टंग नरवाणा के पूर्व शाखा प्रबंधक का निलंबन किया रद्द

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन ने टंग नरवाणा के पूर्व शाखा प्रबंधक का निलंबन रद्द कर दिया है। बैंक प्रबंधन के इस फैसले को संबंधित अधिकारी को बड़ी राहत मिली

Oct 1, 2025 - 12:45
 0  9
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन ने टंग नरवाणा के पूर्व शाखा प्रबंधक का निलंबन किया रद्द

यंगवार्ता न्यूज़  - धर्मशाला    01-10-2025

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन ने टंग नरवाणा के पूर्व शाखा प्रबंधक का निलंबन रद्द कर दिया है। बैंक प्रबंधन के इस फैसले को संबंधित अधिकारी को बड़ी राहत मिली है। गलत ऋण आवंटन के मामले में अगस्त के आखिरी सप्ताह में संबंधित अधिकारी को बैंक प्रबंधन ने निलंबित कर बैंक मुख्यालय में अटैच किया था। अभी डेढ़ माह भी नहीं हुआ कि अधिकारी का निलंबन रद्द कर दिया गया। 

बैंक प्रबंधन के इस फैसले से बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि बैंक प्रबंधन ने दावा किया है कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी। लेकिन कब चार्जशीट तैयार होगी, होगी भी या नहीं, यह कहना मुश्किल है।

बैंक ने इसी वर्ष टंग नरवाणा शाखा से आवंटित ऋणों की जांच करवाई थी। एजीएम स्तर के एक अधिकारी की ओर से गई इस जांच में सामने आया कि अधिकांश ऋणधारकों ने मौके पर न तो मकान बनाए और न ही कोई कारोबार शुरू किया, जबकि उन्हें घर और व्यावसायिक ऋण दिए गए थे। 

इस बीच, पुलिस विभाग के एक मुख्य आरक्षी और उनकी महिला रिश्तेदार की ओर से एजीएम से दुर्व्यवहार करने और जांच कार्य में बाधा डालने की घटना ने मामले को और गंभीर बना दिया। इस घटना की शिकायत धर्मशाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शाखा प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बैंक मुख्यालय में अटैच किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow