कोलकाता रेप-मर्डर के खिलाफ मुखर हुए नक्सली , बैनर और पोस्टर लगा कर जताया विरोध

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर केओरछा मार्ग पर पिंगुण्डा नाले के पास में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध दर्ज कराया है

Sep 4, 2024 - 19:16
 0  20
कोलकाता रेप-मर्डर के खिलाफ मुखर हुए नक्सली , बैनर और पोस्टर लगा कर जताया विरोध

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  04-09-2024

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर केओरछा मार्ग पर पिंगुण्डा नाले के पास में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध दर्ज कराया है। 
इसके साथ ही नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के माध्यम से बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन और अन्य बातों का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से जारी अभियान को लेकर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से अपील करते हुए लिखा है कि नेता, मंत्रियों और पूंजीपतियों के दबाव में आकर माओवादियों को मारना बंद करो। 
इसके अलावा नक्सलियों ने सरकार पर प्राकृतिक संपत्तियों को पूंजीपतियों को सौंपने का आरोप लगाते हुए प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow