चंबा के कुहंड गांव में भीषण अग्निकांड,दो मकान जलकर राख,लाखों का नुकसान
प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत मांझली के गांव कुहंड में एक भीषण अग्निकांड हुआ है। रमेश कुमार के दो कमरों के मकान में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा मकान जलकर राख
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-01-2026
प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत मांझली के गांव कुहंड में एक भीषण अग्निकांड हुआ है। रमेश कुमार के दो कमरों के मकान में अचानक आग लग गई, जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। पशुओं के लिए रखी लगभग 1000 घास की बेठ भी जल गई।
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। एसडीएम सलूणी चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीमें मौके पर ही रवाना कर दी गई थीं।
What's Your Reaction?

