दुःखद : छुट्टी बिताकर डयूटी पर वापस लौट रहे भारतीय सेना के जवान इंद्र सिंह की हार्ट अटैक से मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के ऊझी घाटी के तहत आने वाले कराल गांव के भारतीय सेना में जवान इंद्र सिंह शहीद हो गए हैं। इंद्र सिंह दिवाली के मौके पर छुट्टी बिताकर डयूटी पर लौटे थे
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 26-10-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के ऊझी घाटी के तहत आने वाले कराल गांव के भारतीय सेना में जवान इंद्र सिंह शहीद हो गए हैं। इंद्र सिंह दिवाली के मौके पर छुट्टी बिताकर डयूटी पर लौटे थे। वह हिसार में तैनात थे।
बताया जा रहा है कि अचानक अटैक पड़ने से उनकी मौत हो गई। सेना के जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
What's Your Reaction?