नशे में धुत्त दो युवकों ने पुलिस टीम पर बरसाए डंडे-बोतल-ईंट-पत्थर,आरोपी गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत गांव खेड़ा स्थित शराब ठेके के बाहर गत बुधवार रात नशे में धुत्त दो युवकों ने ऐसा तांडव मचाया कि मामला सीधे पुलिस टीम पर हमले तक पहुंच गया
यंगवार्ता न्यूज़ - नालागढ़ 21-11-2025
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत गांव खेड़ा स्थित शराब ठेके के बाहर गत बुधवार रात नशे में धुत्त दो युवकों ने ऐसा तांडव मचाया कि मामला सीधे पुलिस टीम पर हमले तक पहुंच गया। दरअसल झगड़े की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची नालागढ़ थाना पुलिस पर दो युवकों ने कांच की बोतल, ईंट-पत्थर और डंडों से हमला कर दिया।
हमले में अन्वेषण अधिकारी अजय, होमगार्ड प्रताप चंद और राकेश घायल हो गए, जबकि सरकारी वाहन की पिछली विंडशील्ड चकनाचूर हो गई। यही नहीं, आरोपी बाद में थाना नालागढ़ तक आ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए कैंची गेट भी तोड़ डाला, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना की शुरुआत उस समय हुई जब खेड़ा में ठेके पर दो युवक नशे की हालत में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे।
पुलिस को देखते ही दोनों भडक़ उठे। आरोप है कि दीपू ने ठेके के बाहर पड़ी कांच की बोतल उठाकर होम गार्ड प्रताप चंद के सिर पर दे मारी, जबकि श्यामा ने ईंट-पत्थर पुलिस टीम पर फेंकने शुरू कर दिए। आईओ अजय कुमार द्वारा रोकने पर दीपू ने टूटी बोतल से उनके बाएं कान पर वार किया और पेट में वार करने की नीयत से आगे बढ़ा, लेकिन वह बाल-बाल बचे। दोनों आरोपियों ने मौके पर पड़े डंडों से भी हमला किया।
पुलिस के आईओ अजय कुमार की वर्दी तक फाड़ डाली। बीच-बचाव करने आए अरुण शर्मा को भी पीटा गया। घायल पुलिस कर्मियों ने सीएचसी नालागढ़ में उपचार करवाया। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है।
What's Your Reaction?

