यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-01-2025
हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में मोहल्ला अमरपुर के पास एक युवक पर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।
घटना के अनुसार, मोहल्ले में रीठे के पेड़ के समीप वसीम नामक युवक को स्कूटी पर घर जाते समय आवारा कुत्ते ने पीछा कर टांग पर काट लिया। वसीम ने बताया कि वह बीती रात स्कूटी पर काम से लौट रहे थे। अचानक एक कुत्ता उनका पीछा करने लगा और मौका मिलते ही उसने टांग पर काट लिया।
वसीम ने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या के चलते लोगों को, विशेषकर छोटे बच्चों को सुबह स्कूल जाते समय काफी परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है।