नियमितीकरण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे एसएमसी शिक्षक
हिमाचल प्रदेश में SMC अध्यापक आर-पार की लड़ाई के मूड में एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. यह सभी अध्यापक नियमितीकरण की मांग उठा रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-02-2025
हिमाचल प्रदेश में SMC अध्यापक आर-पार की लड़ाई के मूड में एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. यह सभी अध्यापक नियमितीकरण की मांग उठा रहे हैं. इससे पहले भी SMC अध्यापक शिमला के चौड़ा मैदान में ही दिन-रात हड़ताल पर बैठे रहे। तब शिक्षा मंत्री ने ख़ुद धरना स्थल पर आकर मांगों पर विचार कर सुने जाना का आश्वासन दिया था।
अब इतना लंबा वक़्त बीत जाने के बाद SMC अध्यापकों की मांग लंबित है. ऐसे में अब यह अध्यापक आर पार की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरे हैं। SMC अध्यापक संघ के राज्य प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि SMC अध्यापक बीते करीब सालों से प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इनके लिए सरकार स्थाई पॉलिसी नहीं ला रही है।
SMC अध्यापक दूरदराज के इलाकों में अपनी सेवाएं तो देते हैं, लेकिन उन्हें स्कूल में छुट्टियों के वक्त का वेतन तक नहीं दिया जाता. इन अध्यापकों को केवल 14 हजार रुपये मासिक वेतन मिल रहा है. इन पैसों में घर-परिवार का गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उनके लिए एक स्थाई पॉलिसी लाई जाए और 2 हजार 555 शिक्षकों को स्थाई तौर पर नियुक्ति दी जाए।
इन अध्यापकों का दावा है कि राज्य में सबसे ज़्यादा ऐसे स्कूल हैं, जहां सारा ज़िम्मा SMC अध्यापकों के कंधे पर ही है. SMC अध्यापक संघ के राज्य प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि इस बारे वे किसी तरह का आश्वासन नहीं, बल्कि नियमितीकरण का ऑर्डर लेकर ही जाएंगे. अब यह आरपार की लड़ाई का वक़्त है.
What's Your Reaction?






