नीलम अध्यक्ष और शीला महासचिव और धन्वंती प्रोजेक्ट संगडाह की कोषाध्यक्ष नियुक्त
आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन का प्रोजेक्ट संगड़ाह का सम्मेलन आज सम्म्पन हुआ। सम्मेलन मे आनगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार उपस्थित रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 19-01-2025
आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन का प्रोजेक्ट संगड़ाह का सम्मेलन आज सम्म्पन हुआ। सम्मेलन मे आनगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार उपस्थित रहे। सम्मेलन का उदघाटन आंगनवाड़ी यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने किया।
सम्मेलन का उदघाटन भाषण मे वीना शर्मा और आशीष कुमार ने कहा की आज केंदर की सरकार लगातार आँगनवाड़ी कर्मचारियों पर निरंतर हमले कर रही है। आंगनवाड़ी यूनियन पूरे देश और प्रदेश मे निरंतर आँगनवाड़ी केन्द्रो और आईसीडीएस को बचाने के लिए लगातार संघर्ष और आंदोलन विकसित कर रही है।
इसके इलावा नीलम, आशा, तनुंजा , संतोष, आशा, वीणा, पवन, अम्बिका, लक्ष्मी, सीमा,लता आदि को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन मे सर्वसम्मति से निर्ण लिया गया की फरवरी माह में प्रोजेक्ट से दिल्ली अधिवेशन में और मार्च मे प्रस्तावित हड़ताल में प्रोजेक्ट से आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स बड़ चढ़ कर भाग लेंगे।
What's Your Reaction?