पुण्यतिथि पर याद किए शहीद डिप्टी कमांडेंट विजय सिंह ठाकुर, 5 दिसम्बर 1996 आत्मघाती हमले में असम के तेजपुर में हुए थे शहीद

5 दिसंबर साल 1996 को असम के तेजपुर में आतंकी हमले में शहीद हुए सिरमौर के दुगाना निवासी SSB के डिप्टी कमांडेंट विजय सिंह ठाकुर के शहीदी दिवस पर आज राजकीय शमशेर स्कूल नाहन में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। यहाँ आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में बनाए गए शहीद स्मारक पर SSB जवानों ,परिवार के लोगों और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया शहीद और विजय सिंह ठाकुर ने इसी स्कूल से शिक्षा हासिल की थी।

Dec 5, 2025 - 20:38
Dec 5, 2025 - 20:43
 0  5
पुण्यतिथि पर याद किए शहीद डिप्टी कमांडेंट विजय सिंह ठाकुर, 5 दिसम्बर 1996 आत्मघाती हमले में असम के तेजपुर में हुए थे शहीद
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-12-2025
5 दिसंबर साल 1996 को असम के तेजपुर में आतंकी हमले में शहीद हुए सिरमौर के दुगाना निवासी SSB के डिप्टी कमांडेंट विजय सिंह ठाकुर के शहीदी दिवस पर आज राजकीय शमशेर स्कूल नाहन में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। यहाँ आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में बनाए गए शहीद स्मारक पर SSB जवानों ,परिवार के लोगों और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया शहीद और विजय सिंह ठाकुर ने इसी स्कूल से शिक्षा हासिल की थी। 
मीडिया से बात करते हुए शहीद विजय सिंह ठाकुर के पुत्र एडवोकेट रविंद्र ठाकुर ने बताया कि SSB में रहते हुए डिप्टी कमांडेंट विजय सिंह ठाकुर ने विभिन्न पदों पर रहते हुए अनेकों आतंकीवादी प्रभावित संवेदनशील इलाकों में अपनी सेवाएं दी थी और इस दौरान उन्हें गृह मंत्रालय की सुरक्षा में भी सेवा देने का मौका मिला था। उन्होंने कहा कि असम राज्य के तेजपुर में SSB कैंप में हुए आत्मघाती हमले के दौरान 5 दिसंबर 1996 को शहीद हुए इस आतंकी हमले के दौरान उन्हें तीन गोलियां लगी थी जिससे वो वीरगति को प्राप्त हो गए। 
राजकीय शमशेर स्कूल नाहन के प्रिंसिपल आरके चौहान ने बताया कि स्कूल के लिए यह गौरव की बात है कि इस स्कूल से पढ़कर विजय  सिंह ठाकुर SSB में डिप्टी कमांडेंट पद पर पहुंचे और देश सेवा में अपनी जान दे दी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनके शहीदी दिवस पर स्कूल परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जाता है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow