रन फॉर डीएवी की हाफ मेराथन में दौड़े दर्जनों छात्र , नाहन में हुआ आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन द्वारा डीएवीसीएमसी के तत्वाधान में आज पूरे भारत में रन फॉर डीएवी की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन के 85 प्रतिभागियों ने रन फॉर डीएवी में भाग लिया

Oct 12, 2025 - 16:23
Oct 12, 2025 - 16:48
 0  6
रन फॉर डीएवी की हाफ मेराथन में दौड़े दर्जनों छात्र , नाहन में हुआ आयोजन
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   12-10-2025
डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन द्वारा डीएवीसीएमसी के तत्वाधान में आज पूरे भारत में रन फॉर डीएवी की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन के 85 प्रतिभागियों ने रन फॉर डीएवी में भाग लिया। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह वर्मा ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल नाहन द्वारा रन फॉर डीएवी की हाफ मैराथन का आयोजन करवाया गया। 
उन्होंने कहा कि इस हाफ मैराथन में डीएवी पब्लिक स्कूल के 85 छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि रन फॉर डीएवी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फिटनेस , एकता और डीएवी परिवार की भावनाओं से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में डीएवी संस्थान द्वारा रन का डीएवी का आयोजन करवाया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन में छात्र वर्ग के वरिष्ठ में डिंपल चौधरी प्रथम , आलोक द्वितीय , जबकि सौरभ तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में बधाई प्रथम , अरत्रिका द्वितीय और शिफा तीसरे स्थान पर रही , जबकि जूनियर वर्ग में गौरव शर्मा प्रथम , विक्रमादित्य सिंह , द्वितीय और माण्विक तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि यह हाफ मैराथन जिला मुख्यालय नाहन के बिला राउंड तक करवाई गई इसमें छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow