विद्यापीठ ने हिमाचल के जिलों में आयोजित किया कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट का तीसरा फेज़
प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यापीठ द्वारा ‘कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट’ के तीसरे फेज़ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल भर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस टेस्ट को लेकर विद्यार्थियों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 12-10-2025
प्रदेश के विभिन्न जिलों में विद्यापीठ द्वारा ‘कलाम ऑफ हिमाचल स्कॉलरशिप टेस्ट’ के तीसरे फेज़ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल भर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस टेस्ट को लेकर विद्यार्थियों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला। कई परीक्षा केंद्रों पर बच्चे समय से पहले पहुँचकर अपनी तैयारी करते हुए नजर आए। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतियोगी भावना को बढ़ावा देते हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को भी आगे आने का अवसर प्रदान करते हैं।
What's Your Reaction?






