यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 27-01-2026
कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में मंगलवार सुबह सड़क हादसा पेश आया है। यहां शिवनगर में निजी स्कूल बस पलट गई। हादसे में 18 विद्यार्थी घायल हुए हैं। घायलों को खैरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। जबकि आठ घायल पालमपुर रेफर किए गए हैं। सभी बच्चे पहाड़ा गांव में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी आने के बाद स्कूल बस हादसे का शिकार हुई।
बताया जा रहा है कि पालमपुर के पास पाहड़ा के निजी स्कूल की बस का लाहट-शिवनगर रोड़ पर मंगलवार को पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला और फिर अस्पताल भेजा गया। उधर, प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में बच्चे और अध्यापक घायल हुए हैं और सभी को सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस रोड पर यह हादसा हुआ है, उसकी हालात बेहद खराब है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मंगलवार सुबह लाहट पंचायत कार्यालय के पास एवीएम स्कूल पाहड़ा की बस अचानक पलट गई। बस के पलटने से बच्चों में चीखो पुकार मच गई , आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।
आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने बताया कि सुबह निजी स्कूल एवीएम पाहडा की स्कूल बस ब्रेक फेल होने के कारण शिव नगर में दुर्घटनाग्रस्त हुई। उन्होंने उपचारधीन बच्चों का पालमपुर अस्पताल जाकर कुशलक्षेम जाना और उचित उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।