प्रदेश के शिमला में बीपीएल और अंतोदय अन्न योजना के राशनकार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा होने का अंदेशा
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बीपीएल और अंतोदय अन्न योजना के राशनकार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा होने का अंदेशा है। इसमें 55,839 राशनकार्ड लाभार्थी संदेहजनक पाए गए हैं जिन पर जिला प्रशासन ने जांच बिठा दी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-09-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बीपीएल और अंतोदय अन्न योजना के राशनकार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा होने का अंदेशा है। इसमें 55,839 राशनकार्ड लाभार्थी संदेहजनक पाए गए हैं जिन पर जिला प्रशासन ने जांच बिठा दी है। चौंकाने वाला खुलासा यह है कि जिले में 92 मृत लाभार्थियों के नाम भी राशनकार्ड सूची में शामिल हैं।
यह राशनकार्ड बीपीएल, अंतोदय अन्न योजना और प्राथमिकता घरेलू के हैं हैं। उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बुधवार को बचत भवन में हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति और सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक में यह रिपोर्ट पेश की गई।
खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से इन लाभार्थियों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी है। अब इनकी जांच की जा रही है। इसमें जो अपात्र होंगे उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा। कई लाभार्थी बाहर कर भी दिए हैं।
इसमें जिन लाभार्थियों पर जांच बिठाई है उनमें 591 राशनकार्ड मॉडयूल में 100 से अधिक आयु वाले लाभार्थी, 18 वर्ष से कम आयु के राशन कार्ड मुखिया, 4083 साइलेंट राशन कार्ड लाभार्थी, 429 डुप्लीकेट राशन कार्ड लाभार्थी शामिल हैं। इसके अलावा 43,957 लैंड होल्डिंग पीएम किसान भूमि धारक हैं जिनके पास ढाई एकड़ से ज्यादा भूमि है।
890 लाभार्थी ऐसे हैं जिनकी वार्षिक आय छह लाख रुपये से अधिक है। 13 लाभार्थी जीएसटीएन, 5613 लाभार्थी वाहन स्वामित्व वाले और 171 लाभार्थी ऐसे हैं जो कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में डायरेक्टर आदि के तौर पर पंजीकृत हैं। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
इसके तहत जिले में 66,230 परिवार और 2,69,425 जनसंख्या का चयन किया जा चुका है। गौरतलब है कि जिले में बीपीएल और एपीएल परिवारों को डिपो के माध्यम से लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाया जाता है।
What's Your Reaction?






