बच्चों का सर्वांगीण विकास ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव : डॉ  शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने बुधवार देर सायं माउंट शिवालिक पब्लिक स्कूल जुब्बड़हट्टी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

Oct 10, 2024 - 19:00
 0  9
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव : डॉ  शांडिल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    10-10-2024
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने बुधवार देर सायं माउंट शिवालिक पब्लिक स्कूल जुब्बड़हट्टी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास से ही राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत होती है। ऐसे में बच्चों को सही दिशा में सक्षम बनाने के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और समाज की भूमिका महत्वपूर्ण है। शिक्षा ही इंसान को जानवरों से भिन्न करती है। शिक्षा नहीं होगी तो हम योग्य नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ मनुष्य में नम्रता आती है।

उन्होंने कहा कि एनसीसी को भी अन्य विषय के तौर पर लागू करना चाहिए। एनसीसी के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। अगर बच्चे एनसीसी को अपनाएंगे तो राष्ट्र हितेषी गुणों से संपन्न होंगे। आपदा के समय एनसीसी कैडेट का योगदान अहम हो सकता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी से बच्चों में हम भारतीय है की भावना उत्पन्न होगी। हमें अपने देश के लिए, देश सेवा करने के लिए बच्चों में अलख जगाना होगा।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मंच पर हौसले का मजबूत प्रदर्शन किया है। यही उम्र होती है जब बच्चा मंच के डर को दूर सके। ऐसे में बच्चों में आत्मविश्वास विकसित करना जरूरी है। अगर बच्चों में आत्मविश्वास कम हो तो उनका मार्गदर्शन करते रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow