सनातन संस्कृति का संवर्धन करना हम सभी का उत्तरदायित्व : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हमें सदैव अपनी सनातन संस्कृति का संवर्धन करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। डॉ. शांडिल आज चम्बाघाट स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 29-04-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हमें सदैव अपनी सनातन संस्कृति का संवर्धन करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। डॉ. शांडिल आज चम्बाघाट स्थित दुर्गा माता मंदिर के समीप 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व दुर्गा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखी व समृद्ध जीवन की कामना की। डॉ. शांडिल ने कहा कि हम सभी को सनातन धर्म की जानकारी होना आवश्यक है।
What's Your Reaction?






