महाशिवरात्रि के महास्नान पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए उमड़ा आस्था का महासागर
महाशिवरात्रि के महास्नान पर बुधवार को Triveni Sangam में पवित्र स्नान के लिए आस्था का महासागर उमड़ पड़ा। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालु देर रात से ही पुण्य की कामना के साथ संगम की रेत पर एकत्रित

न्यूज़ एजेंसी - महाकुंभनगर 26-02-2025
महाशिवरात्रि के महास्नान पर बुधवार को Triveni Sangam में पवित्र स्नान के लिए आस्था का महासागर उमड़ पड़ा। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालु देर रात से ही पुण्य की कामना के साथ संगम की रेत पर एकत्रित होने लगे। सुबह दस बजे ही 81 लाख से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान कर लिया।
हर-हर गंगे, बम बम भोले और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी खुद मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, महामंडलेश्वर और देश-विदेश से आए भक्त Triveni Sangam में पवित्र डुबकी लगाते नजर आए।
महाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पवित्र स्नान के लिए अद्भुत और दिव्य महाकुम्भ की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित बनाया गया। यातायात पूरी तरह सुचारू रहा और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य करते दिखे। महाशिवरात्रि पर अंतिम पवित्र स्नान के दौरान इस ऐतिहासिक क्षण को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए श्रद्धालुओं की उत्सुकता विशेष रही। हर व्यक्ति इस दिव्य अनुभूति को अपने कैमरे में सुरक्षित करने के लिए उत्साहित नजर आया। लोग स्नान के दौरान और स्नान के बाद सेल्फी से लेकर ग्रुप फोटोज लेते नजर आए।
What's Your Reaction?






