मेयर ने गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का किया उद्घाटन

हरिद्वार मोती बाजार बड़ी सब्जी मंडी स्थित मारवाड़ी निवास के प्रागण हरिद्वार मे पहली बार गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन नगर निगम की मेयर किरन जैसल द्वारा किया गया

Apr 28, 2025 - 16:30
 0  5
मेयर ने गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का किया उद्घाटन

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार     28-04-2025

हरिद्वार मोती बाजार बड़ी सब्जी मंडी स्थित मारवाड़ी निवास के प्रागण हरिद्वार मे पहली बार गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन नगर निगम की मेयर किरन जैसल द्वारा किया गया ।

इस कार्यालय का धर्मनगरी हरिद्वार में खुलना चारधाम यात्रा पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाभदायक बनाए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की मेहर किरण जैसल रही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक सुषमा बुराड़ी ने की कार्यक्रम में विशेष सम्मानित अतिथि पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे संचालन प्रबंधक निर्देशक मोहन सिंह नेगी ने किया। 

मोती बाजार में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए नगर निगम की मेयर किरन जैसल ने कहा कि गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति का कार्यालय हरिद्वार में खुलने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को  अधिक लाभ मिलेगा। 

इस मौके पर पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव हरिद्वार है। बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा करने के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां ब्रह्म कुंड में स्नान करके अपनी यात्रा शुरु करते हैं। उनहोंने कहा कि गढ़वाल मंडल परिवहन सेवा सहकारी समिति सरकार से संबद्ध संस्था है। 

सभी श्रद्धालु यात्रा पर जाने वाले संस्था में ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। कहा कि चारधाम यात्रा बेहतर हो इसके लिए प्रदेश की धामी सरकार भी प्रयासरत है। संजय चोपड़ा ने कहा कि बरसों से परिवहन उद्योग को बढ़ावा दिए जाने के लिए संघर्ष करते चले आ रहे हैं

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते श्रीमति मनू शिवपुरी, मोहन सिंह नेगी, सोहन सिंह बिष्ट, विकास कुमार, सुषमा, अनिल रावत, रविंद्र बर्तवाल, राहुल वर्मा, पुरुषोत्तम, अनुज गर्ग, मोहित गर्ग, अवतार सिंह भगत, कुंवर सिंह मधवाल आशु शर्मा , राजेश खुराना, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, आशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow